नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष चंद्रा (25) ने अपने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना काजीमोहम्मदपुर थाने के जैतपुर इस्टेट कॉलोनी की है। डॉक्टर के मकान की तीसरी मंजिल स्थित स्टडी रूम में शुक्रवार शाम करीब सवा सात बजे घटना हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। जांच की जा रही है। गोली से डॉक्टर की खोपड़ी उड़ गई। पीजी में उतीर्ण न होने से वे तनाव में थे। हरिशंकर मनियारी के मूल निवासी आशुतोष अविवाहित थे। उनके पिता अविनाश चंद्रा का कांटी व दीघरा में पेट्रोल पंप है। एएसपी नगर, सुरेश कुमार ने कहा कि तनाव के कारण आत्महत्या की सूचना है।ड्यूटी से घर आने के आधे घंटे के अंदर मार ली गोली काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर इस्टेट कॉल...