मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन शुक्रवार को कांटी विधानसभा सीट से खाता खुला। राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार दामोदरपुर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार ने पहला नामांकन पत्र दाखिल किया। समाहरणालय स्थित आरओ एडीएम आपदा के कार्यालय में नामांकन दाखिले के बाद कांटी की सीडीपीओ मीरा कुमारी ने बताया कि उन्होंने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उधर, अन्य सीटों के लिए आज किसी ने उम्मीदवारी पेश नहीं की। हालांकि, शुक्रवार को 13 लोगों ने नाजिर रसीद कटवाई है। इनमें कांटी से सात, मोतीपुर से दो और मुजफ्फरपुर से चार प्रत्याशी शामिल हैं। कांटी से रंजीत कुमार झा, देवनारायण साह, सुरेश कुमार गुप्ता, नीरा देवी, लालबाबू राय, कुमारी शीतल, आनंद कुमार झा ...