मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर/मोतीपुर, हिटी। मोतीपुर नगर परिषद वार्ड 13 नेता रोड में शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे जनवितरण प्रणाली दुकानदार के मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। सभी लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि तीन कमरों को आगोश में ले लिया। मृतकों में महिला डीलर, उसके बेटे-बहू और दो पोती शामिल है। वहीं, झुलसने से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली के शॉट-सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। गेना साह के निधन के बाद उनकी पत्नी सुशीला देवी जनवितरण प्रणाली की दुकान संभाल रही थीं। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किचेन में आग नहीं लगी थी। गैस सिलेंडर भी सुरक्षित है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले सीएचसी ले जाया ...