नई दिल्ली, जून 26 -- बिहार में पुलिस के ऑपरेशन लगंरा के तहत मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर कर दिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस की हिरासत में इलाज चल रहा है। उनकी पहचान कुख्यात सूरज सहनी और नीरज ठाकुर के रूप में की गई है। बैंक सीएसपी से लूटकांड में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ लूटपाट व अन्य अपराधों के कम से सम बीस कांड दर्ज हैं। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरोह की तलाश में पुलिस जुट गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी पारु इलाके में बीती रात की गई। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को लूट कांड में दोनों की तलाश थी।गिरफ्तार कर उन्हें थाने पर लाया जा रहा था। शौच के बहाने बदमाशों ने गाड़ी रुकवाई औ...