मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- बिहार के मुजफ्फरपुर के पति की हैवानियत की सनसनीखेज खबर आई है। एक 60 साल के शख्स ने अपनी पत्नी का सिर दबिया से काटकर धड़ से अलग कर दिया। वह रात भर पत्नी के शव के साथ कमरे में रहा और सुबह फरार होने की फिराक में था। आसपास के लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मनियारी थाना इलाके की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव में में कपिलेश्वर महतो नामक शख्स ने मामूली विवाद में पित्नी को मौत के घाट उतार दिया। उसकी उम्र 60 साल है। आरोपी ने पत्नी सुरजी देवी(50 वर्ष) को दिल दहला देने वाली मौत दी। पति ने दबिया से पत्नी की गर्दन पर वार किया और सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। उसके बाद सारी रात पत्नी के साथ रहा सुबह में खुद लोगों को जानकारी दिया। घटना सोमवार देर...