मुंगेर, जून 2 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध स्वरूप कांग्रेस सेवादल की ओर से रविवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिवाजी सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। मौके प्रखंड अध्यक्ष शिवाजी सिंह ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है हर तरफ हत्या लूट बलात्कार हो रहा है और पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी है। नीतीश सरकार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है दिन दहाड़े अपराधी बेखौफ होकर हत्या लूट बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सरकार इसपर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है । आगे टेटिया बंबर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। मौके पर आशीष शुक्ला, चंदन कुम...