पटना, जून 3 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में 9 साल की बच्ची का बर्बरता से रेप होने और पटना के पीएमसीएच में बेड न मिलने पर उसकी मौत होने का मामला देश भर में चर्चा का विषय बन गया है। यूपी की पूर्व सीएम एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने अब इस मामले पर बिहार सरकार को घेरा है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार कब बदलेगा, हालिया घटना राज्य की बदहाल कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता जागता प्रमाण है। बसपा चीफ मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म एवं उसे चाकू से गोदकर मारने, फिर पटना के अस्पताल में उसके इलाज में देरी एवं लापरवाही से हुई मौत की घटना निंदनीय है। उन्होंने बिहार सरकार से सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करके पीड़ित परिवार...