मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर बुधवार से नॉन टेक्निकल पॉपुलर श्रेणी के विभिन्न पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लेगी। इसके लिए मुजफ्फरपुर में तीन और समस्तीपुर में एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र स्थापित किया है। यह परीक्षा बुधवार से लेकर शनिवार के बीच होगा। तीन पालियों में परीक्षा ली जाएगी। एक पाली में 1238 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यानी एक दिन में 3714 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बताया जाता है कि पहली पाली सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक, दूसरी पाली दोपहर पौने एक बजे से सवा दो बजे तक और तीसरी पाली शाम साढ़े चार बजे से छह बजे तक होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। स्थानीय थाना के साथ आरपीएफ परीक्षा की मॉनिटरिंग करेगी। मुजफ्फरपुर ...