प्रमुख संवाददाता, मई 1 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में रोडरेज में एक डॉक्टर दंपति की रंगदारों ने बीच सड़क पिटाई कर दी। पति-पत्नी को उनके बच्चों के सामने बेल्ट और डंडों से पीटा गया। आरोपियों ने डॉक्टर दंपति से पूर्व में रंगदारी भी मांगी थी। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा का है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पप्पू सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बुधवार रात साढ़े 10 बजे की है। पप्पू सहनी पर पर एक अन्य अस्पताल में भी घुसकर स्टाफ से मारपीट करने का आरोप है। पीड़ित डॉक्टर अभिषेक दरभंगा फोरलेन स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने एक परिचित कन्हैया झा के यहां पूजा समारोह में शामिल होकर शाहबाजपुर स्थित घर लौट रहे थे। गाड़ी में उनकी पत्नी और बच्चे भी थे। स्थानीय रंगदार पप्पू सहनी ने बांध वाले रास्ते...