हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 2 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप पर 10 लाख की लूट हो गई। सकरी चौक के पास स्तित सुहागन ज्वेलर्स पर दोपहर करीब पौने 3 बजे यह वारदात हुई। दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे 6 नकाबपोश लुटेरों ने दुकानदार विकास कुमार को बंधक बनाया। फिर हथियार के बल पर दुकान में रखा 50 हजार रुपये कैश और अन्य गहने लूट लिए। लूटे गए गहनो की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। लुटेरों ने दुकान में मौजूद महिला और पुरुष ग्राहकों के साथ भी गाली-गलौज की। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए तुर्की फ्लाईओवर के रास्ते भाग निकले। सूचना मिलने के बाद तुर्की थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी और ग्रामीण एसपी विद्या सागर भी दल-बल के साथ पहुंचे। घटना के संबंध में पीड़ि...