प्रधान संवाददाता, जून 4 -- मजुफ्फरपुर जिले के तुर्की में आठवीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को भागाने व एफआईआर के लिए पीड़ित को महिला थाना भेजने के आरोपों से घिरे तुर्की थानेदार प्रमोद कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। थानेदार के साथ दारोगा मंजर आलम और एएसआई मो. फरीदी को भी निलंबित किया गया है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि कार्य में लापरवाही व अपराध नियंत्रण में शिथिलता को लेकर कार्रवाई की गई है। उधर, विशेष पॉक्सो कोर्ट में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार रात तुर्की थाने की गश्ती पुलिस को गांव में बंधक बना लिया था। इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट व धक्का मुक्की भी की। गश्ती पदाधिकारी और थानेदार ने जिला को त्र...