मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बेला औद्योगिक क्षेत्र और मोतीपुर मेगा फूडपार्क में नयी औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। इसे लेकर बियाडा ने चार टेक्सटाइल और एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट को प्लग एंड प्ले शेड व जमीन आवंटित की है। इसे लेकर बियाडा के एमडी कुंदन कुमार ने आदेश जारी किया है। मोतीपुर मेगा फूड पार्क के दामोदरपुर में ओडिशा की फूड प्रोसेसिंग यूनिट को जगह आवंटित की गयी है। शेड संख्या 84-01 से 84-12 तक इस इकाई के लिए भूमि आवंटन की गयी है, जिसका क्षेत्रफल 7824.4 वर्गफीट है। बताया जाता है इसे स्थापित होने के बाद मोतीपुर दामोदरपुर में 200 से 300 लोगों को सीधे रोजगार मिल सकेगा। यह स्थानीय स्तर पर भी फल आदि को लोकल किसानों से लेकर उसकी प्रोसेसिंग करेगी। प्लप व जूस आदि तैयार करेगी। चार रेडिमेड कपड़ा उत्पादक इंडस्ट्री को दी गयी ...