मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए प्रयास किया जाएगा। जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही पहले की जाएगी। ये बातें केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने रविवार को भाजपा के जिला कार्यालय में पत्रकारों से कही। आम बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसे आम आवाम व मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। मखाना बोर्ड की घोषणा मिथिलांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष (पूर्वी) विवेक कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष स्थान देना चुनावी मुद्दा नहीं है। बजट को बिहार पर केंद्र सरकार की विशेष विकास की नजर से देखा जाना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष (पश्चिमी) हरिमोहन चौधरी ने कहा कि यह बजट बिहार के साथ देशहित में भी है। मखाना की खेती करने वाले किसानों को लाभ मिल...