मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर/गायघाट। गायघाट थाना के बेरुआ स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से सोमवार की दोपहर हथियार से लैस एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने 10.62 लाख रुपये लूट लिये। अपराधियों ने बैंक में घुसते ही एक ग्राहक और तीन बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। उन्हें दीवार की ओर मुंह करके खड़ा करा दिया। कैश काउंटर और कैश वोल्ट खुलवा कर रुपये बैग में भरकर निकल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसमें सीसीटीवी में तीनों अपराधी दिखे। एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था, दूसरा गमछा से मुंह बांधे हुए था और तीसरे ने मास्क लगा रखा था। अपराधी बैंक में घुसे तो चौकीदार भी बैंक के अंदर ही था। घटना के समय बैंक में एक बुजुर्ग ग्राहक और तीन बैंक कर्मी थे। सभी को गन प्वाइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने गायघाट थ...