हिन्दुस्तान टीम, मई 31 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार रात हिस्ट्रीशीटर अजीत राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल फोरलेन स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी की है। अजीत राय अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके किराये के कमरे पर गया था। बदमाशों ने उसका पीछा किया और कमरे में घुसकर उसे गोलियों से भून दिया। सीने और पेट में 5 गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अजीत चुन्नू ठाकुर गैंग का शूटर भी रह चुका है। जानकारी के अनुसार अजीत राय मूलरूप से सीतामढ़ी जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित गौसनगर गुरदह गांव का रहने वाला था। डॉक्टर्स कॉलोन स्थित उसकी गर्लफ्रेंड ने 15 दिन पहले किराये पर कमरा लिया था। अजीत शुक्रवार रात को उसी के पास आया था। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रुन्नीसैदपुर, मिठनपुरा के अलावा झारखंड में...