मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता, सोमनाथ सत्योम। कंपनीबाग स्थित क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान का नया भवन बनेगा। लीची बागान स्थित पुराने बटलर की जमीन पर नये भवन का निर्माण हो सकता है। इसे लेकर पूमरे को संस्थान की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। इंजीनियरिंग विभाग भी सर्वे कर रहा है, ताकि नये भवन के लिए डीपीआर तैयार की जा सके। कंपनीबाग रोड में क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान का 1958 से भवन है। यहां ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, टीटीई को सुरक्षा और संरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका हॉस्टल लीची बगान में है। संस्थान और हॉस्टल के बीच की दूरी करीब पांच किमी है, जिसे एक परिसर में करने को लेकर नये भवन का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजू कुमार ने बताया कि नय...