मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार देर शाम एक कबाड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात सदर थाना क्षेत्र में मझौलिया के पास हुई। मृतक की पहचान गुलाब कबाड़ी के रूप में हुई है। गोलीबारी के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। आपसी विवाद में हत्या किए जाने की बात सामने आई है। गोली मारने का आरोप गुलाब के समधी कपिल मियां पर लगा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा चल रहा था। जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने कबाड़ी व्यवसायी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुलाब को दो गोलियां लगी हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। यह भी पढ़ें-...