पटना, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर में 100 बेड का कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का अस्पताल निर्माण का शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए भूमि चयन समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गयी है। वर्तमान में राज्य में ईएसआईसी के अंतर्गत 17 चिकित्सालय संचालित है, जिनमें चिकित्सक एवं पारामेडिकल कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कर्मचारी राज्य बीमा योजना की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि राज्य के बीमित व्यक्तियों की चिकित्सा सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा औषधालय-सह-शाखा कार्यालय संचालित करने के लिए सभी जिलों में भूमि चिन्हित की जा रही है। 12 जिलों मे...