मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता जिले में अनुकंपा पर नियुक्त अभ्यर्थियों को इसी सप्ताह में नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। माध्यामिक शिक्षा निदेशक ने डीएम और डीईओ को इसे लेकर निर्देश दिया है। अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर जिले में 94 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई थी। विभाग ने निर्देश दिया है कि जिले के प्रभारी मंत्री के हाथों यह नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए तिथि निर्धारित कर इसी सप्ताह में जिले को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने कहा कि सोमवार को इस पर बात कर तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। अनुकंपा पर नियुक्ति में उम्र से लेकर 45 फीसदी अंक तक पर अब तक कोई भी निर्णय नहीं आया है। रविवार को अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर वीसी में समीक्षा भी की गई। इसमें मुजफ्फरपुर समेत अलग-अलग जिलों से कई समस्याओं को उठाया...