मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर के इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी संतोष कुमार कोर्ट परिसर से फरार हो गया। वो जेल में बंद था, शनिवार को कोर्ट में पेशी के लिए उसे जेल से लाया गया था। इस दौरान वो हथकड़ी सरका कर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना अहियापुर थानाध्यक्ष को भी दी गई और पुलिस उसके भागने की दिशा में पीछा कर रही है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने मर्डर के केस में आरोपी को गिरफ्तार किया था। आपको बता दें बीते महीने में शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना घटी थी। जब खिड़की के रास्ते घर में घुसे अपराधियों ने लूटपाट के दौरान जूनियर इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इंजीनियर मो. मुमताज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। अपराधियों ने इंजीनियर को उनके ही परिवार के सामने मौत ...