सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- पुपरी, एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर एसटीएफ टीम ने आभूषण चोरी के मामले में पुपरी में छापेमारी की। एसटीएफ के छापेमारी से चोरी के आभूषण खरीदने वाले दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है। एसटीएफ ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले कई दुकानदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के बाद एसटीएफ ने एक आभूषण वक्रिेता को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए मूल्य का कीमती जेवरात भारी मात्रा में चोरी हो गई है। इस घटना में बाजपट्टी के मदारीपुर और पुपरी स्टेशन रोड़ का रहने वाला एक-एक चोर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर के पास से एसटीएफ को भारी मात्रा में चोरी किए गए सोने व हीरे के जेवरात भी बरामद किए गए है। पूछताछ के बाद दौरान पकड़े गए चोरों ने पुपरी में आभूषण बेचने की बात स्वीकार करते हुए...