हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 6 -- रेप कांड से बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में इन दिनों चर्चित मुजफ्फरपुर जिले से एक और हैरान करने वाली घटना सामना आई है। जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को 10 साल के बच्चे से एक युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार कर दिया। बच्चा जब खून से लथपथ हालत में घर पहुंचा तो परिजन चौंक गए। पीड़ित ने अपने परिवार वालों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर ताने पहुंचे। बच्चे की निशानदेही पर उसके साथ कुकर्म करने वाले 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित बच्चे की मां ने पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गई। मां ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर में उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच आरोपी यु...