मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर। सोनपुर रेलमंडल ने बुधवार को लाल गाड़ी से मुजफ्फरपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर चलाये गये टिकट जांच अभियान में 135 यात्रियों को बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पकड़ा गया। इनसे 88,765 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त गुरुवार को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने वैशाली एक्सप्रेस में जांच की। बताया गया कि इस अभियान में 18 टिकट जांच स्टाफ (टीटीई), 10 आरपीएफ जवानों के साथ-साथ वाणिज्य अधिकारी एवं वाणिज्य निरीक्षक शामिल हुए। टीम ने मुजफ्फरपुर से बछवाड़ा के बीच पड़ने वाले सभी प्रमुख और लघु स्टेशनों पर यात्रियों के टिकटों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...