मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समस्तीपुर (पूसा) के लिए पहली पिंक बस का परिचालन सोमवार को शुरू हो गया। इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से सुबह साढ़े आठ बजे बस पूसा के लिए रवाना हुई। पहले दिन डेढ़ दर्जन यात्रियों ने इस बस से यात्रा की। बस इमलीचट्टी से चलने के बाद सरैयागंज टावर, बनारस बैंक चौक, जेल चौक, जेल रोड, माड़ीपुर होते हुए पूसा पहुंची। महिला यात्री पिंक बस से सफर को लेकर उत्साहित दिखीं। हालांकि, मुजफ्फरपुर आने के दौरान पिंक बस को काफी कम यात्री मिलीं। मालूम हो कि 15 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिंक बस का उद्घाटन किया था। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अंतर्गत मुजफ्फरपुर डिपो को चार बसें मिलीं थीं। इनमें से तीन का परिचालन मुजफ्फरपुर से केसरिया, चकिया और शिवहर के लिए हो रहा है। यह चौथी बस है, जिसका परिचालन शुरू हुआ। यह ...