मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिल्ली के चांदनी चौक पर जिस वक्त कार धमाका हुआ उस समय बड़ी संख्या में बिहार आने वाले लोग युमना पार में जाम की वजह से चांदनी चौक, लाल किला होकर नई दिल्ली स्टेशन जा रहे थे। अधिकांश लोग ऑटो और कैब से थे। मुजफ्फरपुर पहुंचने के बावजूद कई लोगों में दिल्ली के धमाके का खौफ दिख रहा था। मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा निवासी अंशुमान भी ऑटो से नई दिल्ली स्टेशन जा रहे थे। वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसी महीने बड़े भाई की शादी है। इसमें शिरकत करने के लिए वह घर लौट रहे थे। उनके पास काफी समान भी था। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बी-फोर से उतरने पर अंशुमान के चेहरे पर थकान स्पष्ट दिख रहा था। पूछने पर बताया कि धमाका होने से ठीक पहले वह चांदनी चौक वाले इलाके से गुज...