सीतामढ़ी, मई 9 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में तीसरे दिन गुरुवार को बिहार क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिथिला जोन श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर की टीम ने शिवहर को 3 रन से हराया। तीसरे मैच में टॉस हारकर मुजफ्फरपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाया। ऋषित रतन ने 76रन व आशुतोष ने 68 रन बनाया। शिवहर टीम के गेंदबाज सचिन सिंह, कप्तान विवेक आनन्द ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए शिवहर की टीम 47.2 ओवर में ऑल विकेट खोकर 227 रन बनाकर मैच 3 रन से हार गई। शिवहर के नीकेश ने 84 रन बनाया। मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व तैयव हुसैन, स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार थे। सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 9 मई को सीतामढ़...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.