मधुबनी, दिसम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में सोमवार को जेपीएल जिला स्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुजफ्फर पुर ने जीता। रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने समस्तीपुर को 5 विकेट से हराया। समस्तीपुर के कप्तान हामिद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 149 रन बनाए। जबाव में मुजफ्फरपुर की टीम ने 5 विकेट पर 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मुजफ्फरपुर के कप्तान सोनू को विजेता ट्रॉफी व नकद राशि टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, संरक्षक नप के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, सचिव मनीष जयसवाल, अवतार हॉस्पिटल मधुबनी के निदेशक डॉ. अजित कुमार, प्रमोद कुमार सहित ने प्रदान किया। समस्तीपुर के कप्तान हामिद को उप विजेता ट्रॉफी व नकद राशि प्रदान किया गया। मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी श्रेय मैन ऑफ द ...