मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवादाता जिला नामांकन में आगे पर यहां के बच्चे भाग-घटाव में काफी पीछे हैं। असर 2024 की रिपोर्ट से यह सामने आया है। नामांकन में सूबे में 10वें स्थान पर मुजफ्फरपुर जिला है। जिले में 6-14 साल के 84.6 फीसदी बच्चे सरकारी स्कूलों में नामांकित हैं। रिपोर्ट में तीसरी से पांचवीं और छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के पढ़ने के स्तर तथा घटाव-भाग को लेकर मूल्यांकन किया गया। इसमें बताया गया कि जिले में छठी से 8वीं कक्षा तक के महज 49 फीसदी बच्चे ही गणित में भाग हल कर पा रहे हैं। इसमें जिला सूबे में 34वें नंबर पर है। वहीं, तीसरी से पांचवीं कक्षा के महज 40 फीसदी बच्चे ही घटाव कर पाते हैं। इसमें जिले के बच्चे 32वें नंबर पर है। यही नहीं, बच्चों के पढ़ने का स्तर भी काफी खराब स्थिति में हैं। जिले में तीसरी से पांचवीं...