मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने शनिवार को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड का स्पेशल सैलून से विंडो निरीक्षण किया। इस दौरान मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण, फुटप्लेट, रेलवे गुमटी, पुल-पुलिया और ओवरब्रिज का जायजा लिया। नरकटियागंज पहुंचने के बाद वहां पदाधिकारियों से समस्याओं को जाना। रनिंग रूम को देखा। यात्री सुविधा को लेकर विशेष निर्देश दिए। इसके बाद सीतामढ़ी स्टेशन के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। डीआरएम के साथ रेल मंडल के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...