लखीसराय, जून 2 -- बड़हिया, एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर में 11 वर्षीय दलित बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और इलाज में हुई घोर लापरवाही के बाद बच्ची की मृत्यु ने राज्यभर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इस वीभत्स घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में उबाल देखा जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद बड़हिया में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यालय से दर्जनों महिलाओं के साथ रैली निकाली गई। जिसमें पार्टी के झंडों और नारों के साथ राज्य सरकार के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। यह रैली नगर के मुख्य लोहिया चौक पर पहुंची जहां महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर यातायात को...