दरभंगा, जून 8 -- दरभंगा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) दरभंगा जिला कमेटी की ओर से राज्यव्यापी घोषणा के तहत मुजफ्फरपुर की नाबालिग लड़की से रेप व उसके बाद हुई उसकी मौत के विरोध में और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला। लहेरियासराय टावर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मंडल ने की। पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि पीएमसीएच में समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्ची की मौत हो गई। पीएमसीएच समेत पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है। बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि आठ जून को पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरपुर जाकर पीड़िता के परिजनों से मिलेगा और इस पूरे मामले पर राज्यव्यापी संघर्ष को तेज करने के लिए 11 ज...