मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के मुजफ्फरपुर-दरभंगा खंड पर टूटी सड़क की मरम्मत का काम शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले जारंग से दरभंगा जिले की सीमा पर स्थित बेरुआ चौक तक के सभी पुलों पर आई दरार और गड्ढ़ों की भराई की गई। ये सभी काम सड़क के उत्तर में स्थित दो लेन में कराई गई। मरम्मत कराने वाली कंपनी कैरव ग्रीन के स्थानीय प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि तीन महीनों में मानसून के दौरान 62 किमी लंबे इस सड़क पर कई जगह कोलतार की परत हट गई थी, तो कई जगह कम चौड़ाई वाले गहरे गड्ढ़े हो गए थे, जो वाहनों के लिए खतरनाक बन गए थे। अब मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। इसलिए मरम्मत का काम शुरू किया गया है। अगले तीन से चार दिन में पूरे मार्ग के गड्ढ़ों को भर दिया जाएगा। अभी एनएच के उत्तरी हिस्से वाले लेनों की मरम्...