मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 का मुजफ्फरपुर-दरभंगा खंड जानलेवा होता जा रहा है। बेशुमार गड्ढे इसके प्रमुख कारण हैं। इनमें फंसने से वाहन चालक अपना संतुलन खोकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कई दो पहिया वाहन सवारों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। गुरुवार को 'हिन्दुस्तान ने इस सड़क का जायजा लिया। 62 किलोमीटर लंबे इस खंड के पहाड़पुर से लेकर मैठी टोल प्लाजा तक करीब 25 किमी की पड़ताल की। इस दौरान इस खंड में सौ से अधिक जगहों पर छोटे-बड़े गड्ढे दिखे। खासकर जहां-जहां अंडर पास और ओवरब्रिज निर्माण को लेकर डायवर्सन बने हैं, वहां स्थिति अधिक खराब दिखी। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क की यह स्थिति इस साल जून के बाद और अधिक खराब हुई है। लोगों ने बताया कि पिछले छह महीनों से अधिक समय से इस खंड में सड़क की मरम्मत नहीं हुई ...