मुजफ्फरपुर, जनवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सिकंदरपुर स्टेडियम स्थित खेल भवन के इंडोर हॉल में जिला एमेच्योर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी को होगा। अभी तक 36 से अधिक मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवाया है। जिला शतरंज संघ के सचिव अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर 4 अथवा 5 चक्रों में होगी। आयोजन समिति का अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन और सचिव ज्ञानेंद्र कुमार दीपू को बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...