मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से गुरुवार को पहली बार 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस गुजरी। पहले दिन यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 23 मिनट की देरी से शाम 04.15 बजे की जगह 04.36 बजे पहुंची। यहां छह मिनट रुककर ट्रेन हाजीपुर के लिए शाम 04.42 बजे रवाना हुई। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन का क्रू भी बदला गया। यहां से डीडीयू के लोको पायलट बीडी महतो और सहायक लोको पायलट एएस यादव ने ट्रेन की कमान संभाली। वहीं, सहरसा के लोको पायटल पिंकू चौधरी व सहायक लोको पायलट कविराज ट्रेन को मुजफ्फरपुर तक लेकर आए थे। ट्रेन मैनेजर रंजन कुमार सिंह ही ट्रेन को सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) तक लेकर जाएंगे। वहीं, मुजफ्फरपुर के सीडीओ राजीव रंजन अमृत भारत ट्रेन से हाजीपुर तक गए। ट्रेन के ...