मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन का पुनर्विकास के साथ स्टेशन का क्षेत्रफल तीन गुना बढ़ जाएगा। इस हिसाब से यात्री सुविधाएं भी बढ़ेंगी। विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की बैठने की क्षमता 1604 से बढ़कर 3410 हो जाएगी। इससे यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा करने में सहुलियत होगी। वहीं, नये जंक्शन बिल्डिंग में आरक्षित और अनारक्षित टिकट के लिए 32 काउंटर होंगे। वर्तमान में काउंटर की संख्या 24 है। यह जानकारी रेल मंत्री की समीक्षा बैठक के लिए तैयार की गई रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, नये जंक्शन बिल्डिंग की परिधी में कुल पांच जगहों पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट कांउटर होंगे। इसमें एनडीटीबी में 12, सीटीबी में 3, बीआईसी में 5, एसडीटीबी में 4 और एमएलसीपी में आठ टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। वर्तमान में सिर्फ ...