मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों के आगामी फुटफॉल को देखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया है। इसमें तीन और प्लेटफॉर्म बढ़ाने की योजना है। वाशिंग पीट को तोड़कर तीनों नये प्लेटफॉर्म को विकसित करने की तैयारी है। यह कार्य सोनपुर रेल मंडल करेगा। दो माह पूर्व नौ करोड़ की लागत से वाशिंग पीट को अपग्रेड किया गया था। फिलहाल मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म की संख्या आठ है। तीन नये के निर्माण होने के बाद संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी। प्लेटफॉर्म के नाम भी बदलेंगे। अभी मुजफ्फरपुर जंक्शन से औसतन प्रतिदिन 84 जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इसके अलावा तीन दर्जन गुड्स रेलगाड़ी भी निकलती है। सोनपुर मंडल का मुजफ्फरपुर व्यस्ततम जंक्शन में से एक है। बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेल...