मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन के दक्षिणी हिस्से में भी स्काईवॉक का निर्माण होगा। इसके लिए डीपीआर में नया प्रावधान किया गया है। यह 500 मीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा होगा। इसे एराइवल-डिपार्चर टर्मिनल के अलावा मैकेनिकल ब्लॉक, एरिया मैनेजर कार्यालय आदि को जोड़ा जाएगा। इससे जंक्शन के दक्षिणी हिस्से में बन रहे कॉनकोर्स से भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। इधर, जंक्शन के उत्तरी हिस्से में बने स्काईवॉक की कनेक्टिविटी बहुत जल्द मुख्य एफओबी और कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग और नए एफओबी से दिया जाएगा। इसके फ्लोर की ढलाई अंतिम फेज में पहुंच गया है। ढलाई पूरा होने के बाद इसे एफओबी और सीटीबी से जोड़ दिया जाएगा। फिर यात्रियों के परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा। आज डीआरएम आएंगे मुजफ्फरपुर : इधर, शनिवार को समस्तीपुर डीआरएम ज्योति प्र...