पटना, फरवरी 7 -- भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने मुजफ्फरपुर के कांटी थाना हाजत में युवक की मौत पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस पर युवक की हाजत में हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों की जगह आमलोगों पर जुल्म ढा रही है। इसी का परिणाम कांटी और बेनीपट्टी की घटना है। बिहार पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह विफल है। राज्य में अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती और निर्दोष तथा लोगों के साथ मारपीट की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...