संभल, अक्टूबर 10 -- संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक रुई के गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। यह गोदाम हाजी तौसीफ का बताया जा रहा है, जो उनके घर के पास बने एक हॉल में स्थित था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। तेज़ लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखी करीब Rs.3.75 लाख मूल्य की रुई जलकर राख हो गई। ठंड के मौसम को देखते हुए हाजी तौसीफ ने रुई का भंडारण किया था। आग की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बाल्टी और पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। समय रहते दमकल विभाग और हयातनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि गोदाम में 15 गैस सिलेंड...