दरभंगा, फरवरी 18 -- जाले। जाले क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-9 के तहत काजी अहमद कॉलेज खेल मैदान में सोमवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में सीतामढ़ी की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को 60 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम निर्धारित 16 ओवरों में पांच गेंद शेष रहते 153 रनों का स्कोर खड़ा कर ऑल आउट हो गई। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 14वें ओवर में मात्र 93 रनों पर पर ऑल आउट हो गई। सीतामढ़ी टीम के छोटू पटेल को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 41 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। उन्हें मिर्जा आलम बेग ने पुरस्कृत किया। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुपरी अनुमंडल टीम के मोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्क...