सीवान, जनवरी 28 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। शहीद भगत सिंह क्लब, रघुनाथपुर द्वारा आयोजित शहीद कप का फाइनल मैच गणतंत्र दिवस के मौके पर खेला गया। मुजफ्फरपुर और सीवान कैफ एकेडमी के बीच आयोजित इस मैच में कैफ एकेडमी ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 10 विकेट से हरा दिया। मुजफ्फरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैफ एकेडमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी फहीम अनवर को दिया गया। फहीम लगातार 6 गेंद में 6 छक्के की मदद से नबाद 87 रन इस मैच में बनाया। वहीं अनुभव श्रीवास्तव नाबाद 45 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट बेस्टमैन व प्लेयर होने पर मैं ऑफ द सीरीज का ट्रॉफी अनुभव श्रीवास्त को प्रदान किया गया बेस्ट बॉलर का ट्रॉफी रवि शर्मा को दिया गया। इस पूरे टूर्नामेंट...