बलिया, फरवरी 27 -- नगरा। श्री नरहेजी फुटबाल एसोसिएशन (नरही) के बैनर तले श्री नरहेजी राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को गोरखपुर व मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। इसमें गोरखपुर की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। गोरखपुर के राजेश ने बेतहर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए दोनों गोल किए। मुजफ्फरपुर की टीम तमाम प्रयास के बाद भी अंत तक कोई गोल नहीं कर सकी। इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाट्न राजेश पासवान ने किया। इस दौरान जितेंद बहादुर सिंह, पिंटू सिंह, राजेश सिंह, पप्पू सिंह, ददन सिंह, प्रमोद यादव, लालबहादुर, रविन्द्र यादव, नौशाद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...