बक्सर, जनवरी 16 -- युवा के लिए ---- रोचक नगर के किला मैदान पर शुक्रवार को दोनों टीमों का हुआ था मुकाबला आज, यानी शनिवार को पटना और बक्सर के बीच होगा फाइनल मैच फोटो संख्या 21 कैप्शन - शुक्रवार को किला मैदान में आयोजित फैज मेमोरियल क्रिकेट में एक दूसरे से हाथ मिलाते खिलाड़ी। बक्सर, निज प्रतिनिधि। नगर के ऐतिहासिक किला मैदान पर खेले जा रहे फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को बक्सर ने मुजफ्फरपुर को 04 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। उद्घाटन साइबर डीएसपी अविनाश कुमार ने मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उनके साथ सेठ छन्नू लाल, डॉ. श्रवण तिवारी, नियामतुल्लाह फरीदी, संजय राय, ओमजी यादव, दुर्गा वर्मा व फसीह आलम थे। सेमीफाइनल खत्म होने के बाद आज यानी, शनिवार को पटन...