मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग व गोरखपुर-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन को लेकर 12 अप्रैल से 3 मई तक एनआई वर्क होगा। इसको लेकर रेलवे ने मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने व खुलनेवाली 32 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द कर दिया है। 25 ट्रेनों के रूट को भी अलग-अलग तारीखों पर बदल दिया है। इसके अलावा नौ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा पहलीबार है जब इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द या फिर रूट बदलकर चलाई जाएंगी। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के अनुसार 12 से 26 अप्रैल तक प्री एनआई वर्क होगा। उसके बाद 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआई का काम किया जाएगा। इंटरलॉकिंग के बाद ट्रेनों का संचालन काफी सहज हो जाएगा। ट्रेनें बेवजह डोमिनगढ़ या कैंट में नहीं खड़ी रहेंगी। इसके लिए उत्तर रेलवे ने ...