बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : मुजफ्फरपुर को छोड़ 37 जिलों में छात्रों के नाामांकन में अप्रत्याशित गिरावट बीईपी के एसपीडी ने दी डीईओ को चेतावनी, कहा-15 तक दूर करें समस्या नामांकन कम होने से जीईआर, एनईआर व छीजन मामले में होती है ‌फजीहत फोटो : स्टूडेंट्स : बिहारशरीफ के स्कूल में पढ़ते बच्चे। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। मुजफ्फरपुर को छोड़ 37 जिलों में छात्रों के नाामांकन में अप्रत्याशित गिरावट आयी है। इसके कारण बिहार शिक्षा परियोजना (बीईपी) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (एसपीडी) ने 37 जिलों के डीईओ को चेतावनी दी है। साथ ही, कहा है कि वे हर हाल में 15 अप्रैल तक समस्या का समाधान करें। नामांकन कम होने से जीईआर (ग्रॉस इनरॉलमेंट रेसियो यानि कुल नामांकन दर) व एनईआर (नेट इनरॉलमेंट रेसियो यानि शुद्ध नामांकन दर) व छीजन मामले में ‌...