मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर की टीम ने नालंदा के जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित बिहार अंडर-15 बालक सुब्रतो फुटबॉल कप का खिताब जीत लिया। शुक्रवार को खेले फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने कैमूर को सडेन डेथ में 4-3 से पराजित कर यह खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। पेनाल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं। अंतत: सडन डेथ का सहारा लिया गया। सडनडेथ में मुजफ्फरपुर की टीम ने बाजी मार ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...