मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 16 -- रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे की तस्वीर अब साफ हो रही है। यह एक्सप्रेस-वे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के 38 गांवों से गुजरेगा, जिसकी लंबाई 50 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेस-वे का महत्व इसी से समझा जा सकता है कि नेपाल एवं बंगाल से मुजफ्फरपुर की दूरी घटेगी और बंगाल का सफर 15 घंटे से घटकर करीब आठ घंटे ही रह जाएगा। रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना मुजफ्फरपुर के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है, जो जिले को पहला सिक्स लेन हाइवे देगी। जिले में इसके निर्माण के लिए जमीन अधग्रिहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक्सप्रेस-वे जिले के पांच प्रखंड के 38 गांव से गुजरेगी। इसमें मीनापुर के 5, औराई के 3, बोचहां के 13 और गायघाट व बंदरा के 17 गांव आते हैं। एक्सप्रेस-...