मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर के 40 समेत सूबे के 990 सिपाहियों को एएसआई का कार्यकारी प्रभार देने का निर्णय लिया गया है। नए प्रमोशन से सिपाहियों में खुशी व उत्साह है। जमादार में प्रमोशन की सूची जारी की गई है। पीटीसी सिपाहीयों के प्रमोशन के बाद अब इसके प्रशिक्षण के लिए नया बैच गठन किया जाएगा। इसके लिए सिपाहियों में से पीटीसी के लिए वरीयता के आधार पर चयन किया जाएगा। पीटीसी सिपाहियों को कांडों के अनुसंधान और केस डायरी आदि लेखन की पूरी जानकारी दी जाती है। उन्हें धाराओं के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...