मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर के 126 निजी नर्सिंग होम की जांच होगी। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है। पत्र में सभी 126 नर्सिंग होम की सूची भी दी गई है। विभाग ने जल्द से जल्द इन नर्सिंग होम की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। सिवान के बसंतपुर में एक व्यक्ति ने मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार के नर्सिंग होम की जांच करने के लिए शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद यह मामला पटना हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट में इस मामले में तुंरत जांच का आदेश दिया है। नर्सिंग होम की जांच के दौरान यह देखा जायेगा कि क्लीनिकल स्टैबलिस्टमेंट एक्ट के तहत नर्सिंग होम सारे मानकों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। जिला स्वास्थ्य विभाग टीम बनाकर सभी अस्पतालों की जांच करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...